Table of Contents
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आप कार्यालय पर प्रदर्शन

नई दिल्ली। जैसे जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव पास आ रहे है उसी तेजी से दिल्ली में राजनीति गर्माने लगी है। विरोध प्रदर्शनों तेज हो गए हैं। लेकिन इन प्रदर्शनों में कभी कभी हास्यादस्पद स्थिति बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ नाजारा देखने को मिला भाजपा के प्रदर्शन में जब बाहरी दिल्ली से जिला अध्यक्ष नीलमदन खत्री उस समय विचित्र स्थिति में फंस गए जब एक ओर से भाजपा समर्थकों ने उन्हें अपने हाथों में उपर उठाकर पुलिस बेरिकेट के आगे धकेलना शुरू किया तो पुलिस के जवानों ने नीलदमन खत्री को आगे आने से रोकने के लिए हवा में ही समर्थकों की ओर धकेलना शुरू किया जिसके कारण भाजपा समर्थकों व पुलिस जवानों के हाथों में जिला अध्यक्षक फुटबाल की तरह एक दिशा से दूसरी दिशा में जाते हुए नजर आए।
#मामला क्या हैं
भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यालय पर राफेल मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ देश की जनता के सामने झूठ बोल कर मोदी जी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में भाजपा समर्थकों के अलावा विजेन्द्र गुप्ता, मीनाक्षी लेखी, राजेश भाटिया, कुलजीत चहल, जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री, नरेला से पार्षद सवीता खत्री, अशोक अमरोही, प्रताप सिंह दहिया, आदि गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया व आम आदमी पार्टी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

