E-पत्रिका के जरिये आप पूरे संसार में कहीं भी आराम से जाट परिवार पत्रिका पढ सकते हो। आपको ज्ञात होगा कि हम संसार के हर कोने में समाज से संबंधित लोग रहते है लेकिन हर जगह पर E-पत्रिका की हार्ड कापी उलब्ध नहीं हो सकती। लेकिन हर समाज के व्यक्ति को यह जानने का हक होता है कि उसके समाज में आखिर क्या गतिविधि हो रहीं है। अपने समाज के बारे में जानकारी ही किसी व्यक्ति को समाज से जोडे रखती है। समाज के बारे में जानकारी से ही वह व्यक्ति यह निश्चित कर सकता है कि उसका समाज विकास कर रहा है या फिर समाज पतन की ओर जा रहा है। समाज में चिंतन योग्य क्या है जिसको पर सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। व समाज में कौन लोग है जो समाज के विकास के लिए कार्य कर रहें है । हम यही सब अपने पत्रिका में देते है लेकिन समाज के आखिरी व्यक्ति तक हार्ड कापी पहुंचाना किसी के लिए भी संभव नहीं है इसके लिए हमने E-पत्रिका निकालते है ताकि आप दुनिया के किसी भी कोने में हो आराम से E-पत्रिका के माध्यम से अपने समाज के बारे में जान सकें। समाज के बारे में पढने पर आपके बच्चे भी समाज के बारे में जागरूक होंगे जिसके कारण समाज में बने रहने के लिए बच्चे भी प्रयास रत्त होंगे।
e-पत्रिका पढे दुनिया में कहीं भी
e-पत्रिका आप कभी भी कहीं भी आसानी से पढ सकते हो। इसे आप आराम से अपने फोन में रख सकते हो जिसके कारण कभी भी थोडा सा टाईम मिलने पर भी उसे आप आराम से पढ कर समाज के बारे में अपनी जानकारी बढा सकते हो। समाज के बारे में जानकारी बढने पर ही आस अन्य लोगों से अपने समाज के बारे में बातचीत कर सकते हो व समाज के विकास के लिए उचित तरीके से सही ढंग से कार्य कर सकते हो।