X

साजन बालियान बेस्ट एंकर कॉमेडियन अवॉर्ड से सम्मानित

Sh.Ramdas Athawale Ji (Minister of State for Social Justice & Empowerment) give the award to Sajan Baliyan Anchor

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली में टी टाइम म्यूजिक व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर द्वारा आयोजित 9 वे बी सी आर आवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समारोह में यूपी के साजन बालियान को केन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले ने बेस्ट एंकर व कॉमेडियन का अवार्ड देकर सम्‍मानित किया इस अवार्ड समारोह में मेडिकल ,शिक्षा , समाज सेवा ,राजनीति, खेल मीडिया व फ़िल्म एंटरटेनमेंट की दुनियां से जुड़े सैकड़ो लोंगो को केंन्द्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले व उत्तरखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अवार्ड देकर सम्मनित किया गया।
साजन बालियान ने अपने टैलेंट के दम पर मिडिया एंटरटेनमेंट की दुनियां अपनी अलग पहचान बनाई हैं । साजन जिला मुजफ्फरनगर के गाँव खेड़ी सुंडियाँन से एक किसान परिवार से है और निरंतर अपने प्रयास से अपने ज़िले व यूपी का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होंने 9 बी सी आर अवार्ड समारोह के आयोजक अजय शास्त्री व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।

Sajan Baliyan Anchor

क्‍या कहा साजन बालियान ने

यह अवार्ड प्राप्‍त करना सम्‍मान की बात है। इस प्रकार के सम्‍मान उन्‍हें आगे बढने के लिए गौरवान्वित करते है तथा आगे बढने के लिए प्रेरित करते है। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि हर व्‍यक्ति को अपने जीवन में अपना लक्ष्‍य पाने के लिए प्रयास करने चाहिए प्रयास व मेहनत ही वह वस्‍तु है जो किसी आम आदमी को खास व्‍यक्ति बनाने में मदद करती है। आज जो सम्‍मान लोगों ने उन्‍हें दिया है वह उसके आभारी है एवं भविष्‍य में भी वह प्रयास करेंगे की लोगों का प्‍यार इसी प्रकार से बना रहें ।

2020 1st Best #Anchor #Comedian #Award Received #9th_BCR_Achievers_Award_2020

get more news

Read More