X

जोधपुर एम्स (AIIMS jodhpur) आने वालों को अब नहीं करना होगा इस समस्यां का सामना

जल्द ही बिल्डिंग का निर्माण कार्य होगा शुरू

जोधपुर। जोधपुर एम्स में अपने मरीजों को लेकर जाने वाले लोगों को अब रात गुजारने के लिए परेशान नहीं होना होगा। जल्द ही जोधपुर एम्स के सामने जाट भवन का निर्माण किया जाएगा जिससे एम्स में आने वाले जाट समाज बंधुओ ओर अन्य समाज के लोगों को रात बिताने के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। हाल ही में जाट समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने जोधपुर एम्स के सामने लगभग 1986 वर्ग गज का भूखण्ड खरीदा है।
जानकारी के अनुसार जाट समाज के गणमान्य लोगों ने समाज हित के लिए इस जमीन को खरीदा हैं। हर रोज हजारों लोग जोधपुर एम्स में अपनी बीमारी के ईलाज के संबंध में आते है लेकिन आस पास रहने की कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं। अमीर लोग तो आस पास के होटलों में किसी तरह अपने रहने के लिए जगह ले लेते है लेकिन गरीब लोग अपनी रात खुले आसमान के नीचे बिताते हैं जिसके कारण कई बार बीमार के साथ आए हुए लोग भी बीमार हो जाते हैं। लेकिन आशा है कि इस समस्यां से जल्द ही निजात मिल सकती हैं। इस मौके पर जाट समाज के गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व सांसद श्रीमान् बद्रीराम जाखड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य मोतीराम बैरु,पूर्व प्रधान लूणी शैलाराम सारण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पोकर राम डऊकिया वकील साब, मुकनाराम सारण ठेकेदार साब, छैलाराम मुण्डन ठेकेदार एमसीसी, मोहनराम जाखड़ जाखड़ ट्रेवल्स, चम्पालाल सारण पूर्व सरपंच, प्रकाश बेनीवाल प्रदेशाध्यक्ष आदर्श जाट महासभा, ओमाराम सांई ठेकेदार , मुलाराम जी पोटलिया उद्योगपति ,मांगीलाल गोदारा हरि मोटर्स एवं पदमाराम जी जाखड़ शिक्षा अधिकारी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों ने सेठ बाबूलाल जी का भी धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने अपनी जमीन बाजार कीमत से कम दाम पर बेच कर समाज सेवा में अपना भी योगदान दिया हैं।
जोधपुर एम्स के लिए जाट समाज ने अपील की है कि जमीन तो मिल चुकी है लेकिन उस पर बिल्डिंग बनाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह कार्य धर्म के लिए है इस लिए सभी से अपील है कि वे तन, मन, ओर धन से इस कार्य में सहयोग करें। जोधपुर एम्स में ना जाने कहां कहां से लोग अपन ईलाज के लिए आते है अगर उन्हें इस अवसर पर रहने की परेशानी का सामना ना करना पड़े तो उनकी काफी समस्याओं का हल हो सकता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा।

Related Post

get more news

Read More