Breaking News

बदनावर में जाट समाज द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह

नई दिल्ली। आने वाली 10 फरवरी को बदनावर में जाट समाज के द्वारा निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार या 13वां निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन है। जो कि डॉ. आर.एस. जाट सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

बदनावर में जाट समाज द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक विवाह माता पिता अपने बच्चों का पंजीकरण करा सकते है

अगर कोई माता – पिता अपने बच्चों का विवाह इस कार्यक्रम में कराना चाहते है तो वे यहां अपने बच्चों का शादी के लिए पंजीकरण करा सकते है।

“शुभे शुभे मंगलं कुर्यात् विवाहं ते शुभप्रदम्।
सुखसंपत्तिवृद्धिश्च गृहस्थे नित्यं स्थिराऽस्तु वै।।“

सामूहिक विवाह का उद्देश्य

जानकारी के अनुसार इस सामूहिक विवाह का उद्देश्य है कि कम खर्च में व परंपरा को सुरक्षित रखते हुए विवाह को अधिक सम्मान के साथ किया जा सके। आज के दौर में बढ़ते दिखावे और महंगाई को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि दिखावे के दौर से निकल कर नई पीढी को एक नया राह दिखाया जा सकें।

जाट समाज द्वारा सामूहिक विवाह कब और कहाँ आयोजित होगा कार्यक्रम कब है

तारीख : 10 फरवरी 2026 (मंगलवार), फाल्गुन कृष्ण अष्टमी
समय : प्रातः 8 बजे से
स्थान : बदनावर, जिला धार (म.प्र.)

पंजीयन अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर 2025

संपर्क / व्यवस्थापक :
डॉ. आर.एस. जाट सामुहिक विवाह समिति:-मोबाइल: 9893087633, 9754873534, 9926953054, 9753274345, 9589588434

About jaatpariwar

जाट परिवार समाज में होती हलचलों के बारे में जानने का एक नजरिया हैं जाट परिवार से जुडने के लिए मेल करें jaatpariwar01@gmail.com पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *