Breaking News

Holi मिलन समारोह में फूलों से सराबोर होंगे गणमान्य

 Holi होली मिलना समारोह
holi होली मिलना समारोह का निमंत्रण पत्र

(Holi) नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ नरेला (सबसिटी) की और से हर साल की तरह इस साल भी होली (Holi) मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। फेडरेशन आफ नरेला की ओर से आयोजित होली (Holi) मंगल मिलन समारोह में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध कलाकार उपस्थिति होंगे। इस अवसर पर आए हुए कलाकार अपने कला के माध्यम से आए हुए लोगों के सामने अपना कला का प्रदर्शन करेंगे तथा होली मंगल समारोह को खूबसूरत बनाने में अपना योगदान देंगे।

Holi होली मंगल मिलन समारोह हर साल होता है आयोजन

फेडरेशन ऑफ नरेला के प्रमुख जोगेन्द्र दहिया ने बताया कि हर साल उनकी संस्था के द्वारा होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के गणमान्य लोग व अन्य राज्यों से भी लोग कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से फूलों की होली खेली जाती है जिसमें सभी लोग एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली समारोह मनाते हैं। समारोह में किसी भी प्रकार के रंग का प्रयोग नहीं किया जाता है।

होली मिलन समारोह

रविवार, एक मार्च 2020
समय- दोपहर 12 बजे
स्थान- श्री दयानंद खत्री कुटीर, साफियाबाद रोड़ नरेला दिल्ली-110040
निवेदक: फैडरेशन ऑफ नरेला
संपर्क सूत्र – 9891973125 9268515735

About jaatpariwar

जाट परिवार समाज में होती हलचलों के बारे में जानने का एक नजरिया हैं जाट परिवार से जुडने के लिए मेल करें jaatpariwar01@gmail.com पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *