Apologies, but the page you requested could not be found. Perhaps searching will help.
डायरेक्टरी
डायरेक्टरी का निर्माण करना हमारे लिए बेहद जरूरी कार्य है । जाट समाज के लोग दुनिया के हर कौने में है तथा हर विभाग या क्षेत्र में कार्य कर रहें है।डायरेक्टरी इसलिए अगर हम डॉयरेक्टरी का निर्माण करते है तो हमें अगर किसी भी दिशा में कोई कार्य होगा तो हम संबंधित विभाग या क्षेत्र के व्यक्ति से विचार विमर्श करने के पश्चात उस कार्य को आसानी से व आराम से कर सकते है। जिसके कारण समाज के विकास की धारा लगातार बनी रहेगी।
कई बार देखने में यह आता है कि हमें कोई कार्य होता है लेकिन बिना जानकारी के उस कार्य को करने के लिए हम महीनो भटकते रहते है क्योंकि हमें जानकारी नहीं होती लेकिन अगर हमें पता चल जाए कि संबंधित विभाग में समाज से संबंधित व्यक्ति कार्य कर रहा है और वह व्यक्ति समाज के लोगों के हित में सोचता है तो उसकी मदद से हम अपना काम आसानी से करने में सक्षम हो सकेंगे जिसके कारण उस व्यक्ति का विकास आसानी से हो सकेगा और एक एक व्यक्ति का विकास समाज के विकास में सहायक होता है। डायरेक्टरी में आप अपने नाम पता फोन नम्बर आदि से संबंधित चीजे दे सकते है जिससे भविष्य में किसी कार्य या फिर किसी मुश्किल में हम संबंधि व्यक्ति से संपर्क करने के पश्चात अपनी समस्या का हल निकाल सकते है। अगर आप भी चाहते है कि समाज में आपकी पहचान बने तो आप डायरेक्टरी में अपने बारे में डिटेल देकर अपना योगदान दे सकते है। आईये जुडिये जाट परिवार के साथ और बनिए समाज का हिस्सा।