Breaking News

जाटा का छोरा गाने की डिमांड पर भड़के मासूम शर्मा, विवादित बयान दिया

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उस समय विवाद हो गया जब एक युवक ने “जाटा का छोरा” गाना गाने की डिमांड कर दी। इस पर गायक मासूम शर्मा द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मासूम शर्मा के लेट आने पर भड़के लोग

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में गायक मासूम शर्मा तय समय से काफी देर से पहुंचे। इसके बाद मौजूद दर्शक नाराज़ हो गए। मंच पर आने के बाद भी कुछ लोगों ने “जाटा का छोरा” गाने की फरमाइश रखी। वीडियो में मासूम शर्मा को उन युवकों से बात करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जब युवक अपनी बात पर अड़े रहे तो मासूम शर्मा ने कथित तौर पर “जाट फद्दू” कह दिया।
इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग मासूम शर्मा के समर्थन में हैं, तो कुछ लोग उनके खिलाफ नाराज़गी जता रहे हैं।

16 हजार की थी कॉन्सर्ट टिकट

जानकारी के अनुसार, जिस कार्यक्रम में यह विवाद हुआ उसकी एक टिकट की कीमत करीब 16 हजार रुपये (200 डॉलर) थी। इस पर लोगों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इतनी महंगी टिकट लेकर आता है, तो वह अपनी पसंद का गाना गाने की फरमाइश कर सकता है।
लोगों का यह भी कहना है कि मासूम शर्मा को इस प्रकार के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। यदि कुछ युवकों ने गलत व्यवहार किया भी हो, तो उसके लिए पूरे समाज को दोषी ठहराना उचित नहीं है। इससे विदेशों में हरियाणवी समाज और संस्कृति की छवि खराब होती है।

हंगामे के बाद रद्द हुआ प्रोग्राम

हंगामे के कारण कार्यक्रम को बीच में ही रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मासूम शर्मा इस शो में एक भी गाना पूरा नहीं गा सके।
कई दर्शकों ने इस पर नाराज़गी जताई और कहा कि उन्होंने 200 डॉलर की टिकट लेकर कार्यक्रम देखने आए थे। कई लोग तो दूर-दराज़ से समय और पैसा खर्च कर पहुंचे थे, इसलिए कुछ लोगों की वजह से पूरे कार्यक्रम को रद्द करना गलत निर्णय था।

लोगों ने क्या कहा इस मामले पर

मेलबर्न में रहने वाले पानीपत के ओमपाल आर्या ने कहा कि इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे पूरी कम्युनिटी की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा, “सिंगर को समझना चाहिए कि कुछ लोगों की वजह से पूरी कम्युनिटी को अपशब्द कहना गलत है। अगर कुछ युवकों ने अनुशासनहीनता की थी, तो उन्हें कार्यक्रम से बाहर कर देना चाहिए था, न कि पूरे समाज को गलत ठहराना चाहिए।”

मासूम शर्मा ने युवकों को समझाने की कोशिश की थी

वायरल वीडियो में कई जगह मासूम शर्मा यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वे युवकों को समझाने का प्रयास कर रहे थे कि कार्यक्रम को खराब न करें।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने लाखों लोगों के बीच शो किए हैं, लेकिन कुछ लोगों की हरकत के कारण माहौल बिगड़ रहा है। हालांकि, बात नहीं बनी और उन्होंने कथित रूप से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए मंच छोड़ दिया। कुछ दर्शकों का कहना है कि इस दौरान उन्होंने अनुचित इशारे भी किए।

About jaatpariwar

जाट परिवार समाज में होती हलचलों के बारे में जानने का एक नजरिया हैं जाट परिवार से जुडने के लिए मेल करें jaatpariwar01@gmail.com पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *