Breaking News

राज्यस्तरीय किक्रेट प्रतियोगिता का शुभकामनाएं

rajasthan tennis ball cricket tournament
rajasthan tennis ball cricket tournament

राजस्थान के पुरुष वर्ग में 14 जिले एवं महिला वर्ग में 9 जिले भाग ले रहे हैं

हिण्डौन । राज्यस्तरीय ,राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला करौली के तत्वाधान में महाराजा सूरजमल स्टेडियम जाट की सराय हिंडौन सिटी में हुआ । प्रतियोगिता के आयोजन सचिव आजेंद्र सोलंकी एवं प्रियकांत बेनीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पारस हॉस्पिटल के डॉक्टर नवाब सिंह बेनीवाल एवं अध्यक्षता राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक भवानी सिंह, राजस्थान टेनिस बाल संघ के प्रदेश सचिव सलीम खान उपाध्यक्ष ठाकुर मल शर्मा, सफी मोहम्मद संयुक्तसचिव फजले मोहम्मद,, आरिफ हसन,,, अब्दुल सलाम,,,, राजसमंद जिला सचिव नितिन तिवारी चित्तौड़गढ़ जिला सचिव मोहम्मद वसीम थे इस दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर नवाब सिंह खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल नियमों का पालन करने के लिए एवं खेल की भावना से खेलने के लिए कहा वही अध्यक्षता कर रहे राजस्थान जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने राजस्थान प्रदेश के दूर-दूर से आने वाले सभी जिलों के खिलाड़ियों एवं सभी पदाधिकारियों का हिंडौन नगरी में हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान आयोजन सचिव आजेंद्र सोलंकी,, सोनू बेनीवाल हरवीर सोलंकी के के बेनीवाल जावेद खान समीर खान आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वेदरतन जैमिनी, प्रियकांत बेनीवाल,अनिल भारद्वाज संतोष राणा, आसिफ खान, शमशाद शेख, हैं I प्रतियोगिता का आयोजन सचिव आजेंद्र सोलंकी एवं प्रियाकांत बेनीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के पुरुष वर्ग में 14 जिले एवं महिला वर्ग में 9 जिले भाग ले रहे हैंI

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव आजेंद्र सोलंकी एवं प्रियकांत बेनीवाल

About jaatpariwar

जाट परिवार समाज में होती हलचलों के बारे में जानने का एक नजरिया हैं जाट परिवार से जुडने के लिए मेल करें jaatpariwar01@gmail.com पर

Check Also

चौधरी पवनजीतसिंह बनवाला ने फूंका खट्टर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल

आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पवनजीतसिंह बनवाला ने फिर फूंका खट्टर सरकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *