यशोदा चौधरी अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा महिला विंग की प्रदेशअध्यक्ष
नई दिल्ली, जाट परिवार।अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा ने यशोदा चौधरी को महिला विंग के तौर पर प्रदेश की कमान सौंपी है। अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा काफी सालों से समाज के लिए कार्य करती हुई आ रही है।
किसानों के प्रेरणास्रोत, असहाय दीन दु:खियो व जरूरतमंदों के मसीहा स्व महान दिवंगत आत्मा लक्ष्मणराम जी चौधरी पूर्व जिलापरिषद ,पूर्व सरपंच लंबे से समय तक जनता की सेवा की थी उन्हीं की सेवा सत्कार उन्हीं के आदर्शों उन्ही की संस्कारों की खान से उन्ही के घर आगंन में जन्मी सरपंच साहब की लाड़ली उनके गोदी में खेली पढ़ी लिखी और बड़ी हुई उनकी पुत्री श्रीमती यशोदा चौधरी भी मानवीय मूल्यों पर आधारित हर वर्ग जाति धर्म सेवा क्षेत्र में अग्रणी रहती हैं ।

आज वर्तमान काल मे विशेषकर महिलाओं के लिए विभिन्न स्तरों उनके हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं, बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपने निजी स्तर पर धन खर्च करके बालिकाओं को शिक्षण साम्रगी उपलब्ध करवाना साथ साथ अभावग्रस्त क्षेत्रों में बालकों को भी पाठ्य सामग्री कपड़े व राशन सामग्री भी वितरण करने में आगे रहती हैं ज्ञात रहे वर्तमान में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोनो में यशोदा जी ने अभूतपूर्व उल्लेखनीय कार्य किया।
एक योद्धा के रूप में लोगों की हमदर्द बनकर अपने हाथों से जनसेवा में बढ़चढ़कर भाग लेकर सेवा की पेशे से एक सरकारी शिक्षिका होने के साथ एक गृहणी भी है घर के चूल्हे चोखे को संभालते हुए हर समाज के तबके में अपनी बहुआयामी सेवाएं प्रदान करना अद्भुत सेवा भाव को दर्शाता है आज आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवनजीतसिंह जी बनवाला, उपाध्यक्ष श्री मूलाराम पोटलिया की अनुशंषा पर आदर्श जाट महासभा महिला विंग की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती अरुणा चौधरी व संयोजक श्रीमती राजश्री चौधरी व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जी चौधरी के अपार स्नेह से प्रस्ताव पास करके यशोदा जी की बहुआयामी सेवाभावो को देखते हुए आदर्श जाट महासभा में महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति प्रदान की है ,
यह भी पढे – Jat Mahasabha जानिये दो जाट महासभा में अंतर
क्या कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत सिंह बनवाला
इस अवसर पर आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत सिंह बनवाला ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से वह आज तक लोगों के लिए सेवा कार्य करती आ रही है आगे भी उस प्रेम भाव और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को एकजुट करने के लिए उन्हें प्रयास करना होगा। जाट समाज की महिलाएं बहुत कुछ कर रही है देश और समाज के लिए लेकिन अभी भी बहुत संभावनाएं है कि समाज की महिलाओं को घर से बाहर निकाल कर उन्हें कुछ करने के लिए प्रेरित किया जाए इसके लिए आशा व्यक्त की गई की यशोदा चौधरी यह प्रयास करने में सफल रहेगी।
यह भी पढे – दहिया खाप ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन
क्या कहा यशोदा चौधरी ने
इस अवसर पर यशोदा चौधरी ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि समाज ने उन्हें यह जिम्मेदारी का पद दिया है। वह अपनी पूर्ण कोशिश करेगी ताकि समाज के विकास में महिलाओं के योगदान को बढ़ा सकें। इसके अलावा उन्होंने यह सभी को भरोसा दिलाया कि वे पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य के साथ अपने कर्तव्यों की पूर्ति करेगी।
यह भी पढे – असिस्टेंट कमिश्नर अरूण सहरावत का किया भव्य स्वागत