Table of Contents
नई दिल्ली, सुरेन्द्र सिंह। जाट एसोसिएसशन रोहिणी ने किया कांस्य पदक विजेता सरिता मोर को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके पति अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राहुल मान को भी सम्मानित किया गया।
सरिता मोर ( Sarita Mor) व राहुल मान को किया सम्मानित
जाट एसोसिएशन रोहिणी समाज के विकास के लिए काफी समय से काम करती आ रही है। इसी कड़ी में समाज के नौजवानों को नए रास्ते दिखाने और महिलाओं को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरणा देनी वाली विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली सरिता मोर एवं उनके पति राहुल मान को एसोसिएशन के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय।
कौन कौन रहा कार्यक्रम में शामिल
इस मौके पर संस्था के पधाधिकारी जगबीर दहिया, वीरेन्द्र दहिया, संजय दहिया, योगेश खत्री, आदित्य मान, अनिल मान, हरपाल सिंह राणा, तेजपाल सिंह लेखक बिजेंद्र मान, संजय अहलावत, जोगेंद्र मान, धर्मवीर मालिक, शमशेर सेहरावत, पवन मान, प्रेमसिंह मान, सुरेंद्र कालीरमन एडवोकेट, बलवान सिंह एशियनगेम्स 2006,2010 के गोल्ड पदक विजेता, और राजीवगांधी खेल पुरस्कार विजेता और गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
क्या कहा संस्था के सम्मानित सदस्यों ने
इस मौके पर जगबीर दहिया ने कहा कि सरिता मोर समाज के रत्नों में से एक है जिस प्रकार से लड़कियों और नौजवानों को जीवन में आगे बढऩे के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में काम कर रही है। हम आशा करते है कि आगे जीवन में भी सरिता मोर इसी प्रकार से जीत हासिल करती रहे और देश और समाज का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करती रहे।
सरिता मोर(Sarita Mor) पदक
- गोल्ड मेडल, सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2010, नैनीताल
- गोल्ड मेडल, सब-जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2011, कन्याकुमारी
- ब्रान्ज़ मेडल, एशियाई कैडेट चैम्पियनशिप 2011, थाईलैंड
- गोल्ड मेडल, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2013, चंडीगढ़
- गोल्ड मेडल, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2014
- गोल्ड मेडल, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2015, झारखंड
- सिल्वर मेडल, जूनियर एशियाई चैंपियनशिप 2015, म्यांमार
- सिल्वर मेडल, राष्ट्रपति कप 2015, कजाकिस्तान
- गोल्ड मेडल, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2014, गोंडा, यू.पी.
- गोल्ड मेडल, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2015, दिल्ली
- गोल्ड मेडल, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2016, गोंडा, यू.पी.
- ब्रान्ज़ मेडल, सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2017, इंदौर
- गोल्ड मेडल, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2018, गोंडा, यू.पी.
- सिल्वर मेडल, सीनियर एशियन चैंपियनशिप 2017, दिल्ली
- सिल्वर मेडल, राष्ट्रमंडल खेल 2016, सिंगापुर
- गोल्ड मेडल, राष्ट्रीय खेल 2015, केरल
FAQs
Q. Sarita Mor age?
Ans. 26 साल।
Q. Sarita Mor Husband?
Ans. राहुल मान (Rahul Mann)
Q. Sarita Mor State?
Ans. हरयाणा (Haryana)
Q. सरिता मोर कौन है?
Ans. फ्रीस्टाईल भारतीय महिला पहलवान
Q. सरिता मोर का होमटाउन कौनसा है ?
Ans. सोनीपत, हरयाणा।