Table of Contents
नई दिल्ली delhi news । विश्व कैडेट चैंपियन सोनम मलिक (sonam malik) देश का लक्ष्य महिला पहलवान विनेश फोगाट की तरह सफलता हासिल करना है। सोनम sonam vinesh को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हीं के जैसे बनना चाहती है।
सोनम मलिक ने साक्षी मलिक को हराकर टाईम लाईन में आई थी
17 वर्षीय sonam malik का मानना है कि विनेश सबसे ज्यादा अच्छी पहलवान हैं। सोनम ने हाल ही में ट्रायल मुकाबले में sakshi malik को हराकर सबको हैरान कर दिया था। सोनम ने कहा, मैं 62 किग्रा वर्ग में उतरती हूं जो साक्षी का वजन वर्ग है। मुझे मालूम था कि मेरा एक ना एक दिन उनसे मुकाबला होना है इसलिए मैं इस चुनौती के लिए पहले से ही हमेशा तैयार थी। सोनम के कोच अजमेर का मानना है कि उसमें ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की क्षमताएं। सोनम ने कहा कि उनके पिता कुश्ती लड़ते थे, इसलिए उन्होंने कुश्ती में उतरने का फैसला किया। उनके पिता राजेंद्र ने कहा कि महिला कुश्ती में बहुत कुछ बदल चुका है और लोगों की सोच भी बदली है। इससे इस क्षेत्र में भी अब तेजी से प्रतिभाएं उभर रही हैं।