Breaking News

women’s kabaddi का जलवा देख सब हैरान

महिला कब्‍बडी प्रतियोगिता

women’s kabaddi नई दिल्‍ली। नई दिल्‍ली में स्थित खेडा खुर्द में नेशनल स्‍टाइल महिला कब्‍बडी प्रतियोगिता women’s kabaddi का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन मान स्पोट्स क्‍लब द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के तौर पर श्रीमती निर्मला दहिया (सामाजिक कार्यकर्ता) ओर इंडियन कबड्डी टीम प्लेयर संदीप नरवाल जी,अमित हूडा ,इंडियन कब्बडी टीम कोच आसन कुमार साहब सीटिंग MLA, इंडियन कबड्डी स्टार प्रदीप नरवाल

व सुरेंद्र नाड़ा, कुस्ती की एशियन गोल्ड मेडलिस्ट सरिता मान जी,व गोल्ड मेडलिस्ट राहुल मान जी को ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए खिलाडियों का हौसला अफजाई की।
मान स्पोट्स क्लब द्वारा आयोजत नेशल स्‍टाइल महिला कब्‍बडी प्रतियोगिता में ओपन वर्म में प्रेम सिंह मान, धर्मबीर मान, नरेश मान, सुनील दहिया, की अध्‍यक्षता में आयोजित कराइ कराई गई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्‍न

राज्‍यों के प्रतिभागियों ने हिस्‍सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली टीम हरियाणा राज्‍य के रिंधाना की रही जिसे पुरस्‍कार स्‍वरूप 31000 हजार रुपए नगर दिये गए जबकि दूसरा स्‍थान एसएसबी की टीम ने हासिल

किया। एसएसबी की टीम को भी 21000 हजार रुपए देकर सम्‍मानित किया। तीसरा स्‍थान पाने में (खेड़ा खुर्द )दिल्ली ओर गुरुकुल मोर माजरा की टीम सफल रही। इस टीम को भी 11000 रुपए ईनामी राशी देकर सम्‍मानित किया गया।

women’s kabaddi अतिथियों को प्रतीक चिन्‍ह देकर किया सम्‍मानित

ऑर्गनाइजर टीम

प्रतियोगिता के दौरान आए हुए सभी अतिथियों को खेल ऑर्गनाइजर टीम की और से प्रतीक चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया व आने के लिए धन्‍यवाद दिया। इस मौके पर ऑर्गनाइजर के सदस्‍यों ने सभी का धन्‍यवाद करते हुए कहा कि

यह हमारे लिए काफी खुशी की बात है कि इस दौरान जब कोरोना वायरस के कारण हर कोई भीड भाड वाली जगह से बच रहा है उस दौरान जिस प्रकार से सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में विधिवत रूप से शिरकत की है वह इसके लिए

सभी प्रतियोगियों एवं अतिथियों के आभारी है। खेल को प्रोत्‍साहन देने के लिए गणमान्‍य अतिथियों ने जिस प्रकार जोश एवं हर्ष के साथ कार्यक्रम में भाग लिया है उससे उन्‍होंने भविष्‍य में भी इसी प्रकार से आगे भी कार्यक्रम करने

की प्रेरणा मिलती रहेंगी। खेल एक अनुशासन और भावना है जिसे किसी भी परिस्थिति में छोडना नहीं चाहिए। आज कोरोना वायरस का प्रकोप होते हुए भी खिलाडियों ने यह सिद्ध किया है कि खिलाडी किसी भी परिस्थिति में अपने निर्णय और कर्तव्‍य से पीछे नहीं हटता है।

क्‍या कहा निर्मला दहिया ने

निर्मला दहिया

इस मौके पर समाजसेविका निर्मला दहिया ने भी ऑर्गनाइजर टीम का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि एक सामाजसेविका होते हुए भी जिस प्रकार से खेल प्रतियोगिता में उन्‍हें अथिति के तौर पर बुलाकर सम्‍मान किया है वह उनके लिए

सौभाग्‍य की बात है। इसक साथ ही साथ उन्‍होंने आए हुए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से महिलाएं आज घर और बाहर की जिम्‍मेदारी संभाल रही है वह किसी भी समाज के लिए गौरव की बात है।
महिलाएं अब तक कुश्‍ती, टेनिस में भारत के लिए पदक लाती रही है लेकिन समय आ गया है कि अब अन्‍य महिलाएं अन्‍य खेलों में भी भारत को पूरी दुनिया के सामने गौरवान्वित महसूस कराए। महिलाएं आज घर से निकलकर

समाज के सामने मिसाल पेश कर रही है जो कि मसाज के लिए एक संदेश है कि अब महिलाओं को भी बराबर का हक दिया जाना चाहिए ताकि महिलाएं समाज में अपने लिए वह मुकाम हासिल कर सकें जिसके लिए वह काबिल है।

उन्‍होंने आशा वक्‍त की के आने वाले समय में महिलाएं खेल जगत में एक नया इतिहास लिखेगी।

महिलाएं

About jaatpariwar

जाट परिवार समाज में होती हलचलों के बारे में जानने का एक नजरिया हैं जाट परिवार से जुडने के लिए मेल करें jaatpariwar01@gmail.com पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *