Table of Contents

- संस्था की अध्यक्षा ममता ने किया सबका धन्यवाद
- भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने की शिरकत
- बच्चों की प्रतिभा देख कर सब हुए हैरान
नई दिल्ली, बहालगढ़ bahalgarh sonipat। बहालगढ़ में भागवत ज्योति फ्री संस्था केन्द्र (bhagwat jyoti free sanstha ) ने गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मोहन लाल बड़ौली, नरेन्द्र धीमान आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सांस्कृति कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, कविता, गाना, नाटक आदि की भव्य प्रस्तुति दी। bhagwat jyoti free sanstha
क्या कहा विधायक मोहन लाल बड़ौली ने

इस मौके पर विधायक मोहन लाल बड़ौली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन काबिले तारीफ है। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा माध्यम है। बच्चों के द्वारा प्रस्तुति विभिन्न कार्यक्रमों से उनका हौसला बढ़ता है जो कि आने वाले भविष्य में उनके उज्जवल जीवन के लिए आधार का कार्य करता है।
क्या कहा मनीष आर्या ने

इस मौके पर मनीषा आर्या ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बहालगढ में विभिन्न संस्थाओं के काफी कार्यक्रम हुए है लेकिन जिस प्रकार से भव्य कार्यक्रम भागवत ज्योति फ्री संस्था के द्वारा किया गया है यह काबिले तारीफ है। इसके अलावा भी हमें जानकारी हुई है कि यह संस्था क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य कर रही है। किसी भी क्षेत्र में इस प्रकार की संस्थाओं का होना अतिआवश्यक है। हमें खुशी है कि भागवत ज्योति फ्री संस्था केन्द्र ने दिल्ली जैसे स्थानों पर कार्य करने के बाद बहालगढ को चुना।
क्या कहा संस्था की अध्यक्षा ममता ने

इसके अलावा इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष ममता ने कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता देख कर हमें खुशी है कि जो सपना हमने बहालगढ आने से पहले देखा था वह साकार हो रहा है। यह सब आपके प्यार से ही संभव है। हमने कोशिश की है कि हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं । जो कि आप सभी के सहयोग से ही संभव है। ममता ने आए हुए सभी लोगों को आश्वासन दिया कि वे अपने संस्था के सदस्यों के साथ हर संभव प्रयास करेगी जिससे महिलाओं को उन्नति के रास्ते पर लेकर जाया जा सके। इस मौके पर हरीश सैनी, राकेश गौतम, मनीष आर्या, मनीषा, मोनू, जोगेन्द्र, ज्योति, शिल्पा, पूजा, मीनाक्षी, ललिता, मीना, सीमा, रूबी, विकास पंडित, शारूख, अंकित, विकास, आदि गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

